एकता के शिल्पकार सरदार पटेल को सीएम योगी ने किया नमन, लोह पुरुष की 150वीं जयंती पर दिया यह संदेश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 31, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया।


लखनऊ स्थित हजरतगंज के सरदार पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि देश सदैव सरदार पटेल के योगदान का ऋणी रहेगा। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।