देशभक्ति की गूंज में गूंजी परेड ग्राउंड, इंदौर में 141 जवानों ने ली राष्ट्ररक्षा की शपथ

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 24, 2025

इंदौर के सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया, जिसमें 141 नए सीमा प्रहरी राष्ट्ररक्षा की शपथ लेकर अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध हुए। समारोह की शुरुआत में नवआरक्षकों ने उपस्थित अतिथियों को सलामी दी। इस अवसर पर, उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानते हुए देश के संविधान की रक्षा और राष्ट्र की एकता-अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।


शपथ ग्रहण के बाद नव आरक्षकों ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डम्बल शो और भांगड़ा नृत्य शामिल थे। परेड के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह रहे।

इस नई बैच को 44 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न हथियारों, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, नक्शा पढ़ने, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, सीमा निगरानी और आतंकवाद व उग्रवादियों से मुकाबला करने की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। अब इन नवआरक्षकों को देश की विभिन्न सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारियों के लिए तैनात किया जाएगा।

बैच नंबर 205 में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 141 नवआरक्षक पास आउट हुए हैं, जिनमें आंध्र प्रदेश के 2, असम के 1, बिहार के 2, दिल्ली के 10, हिमाचल प्रदेश के 6, हरियाणा के 5, जम्मू-कश्मीर के 5, कर्नाटक के 1, केरल के 1, महाराष्ट्र के 7, मध्य प्रदेश के 8, राजस्थान के 26, तमिलनाडु के 1, तेलंगाना के 1, उत्तर प्रदेश के 52, पश्चिम बंगाल के 5, गुजरात के 3 और पंजाब के 5 नवआरक्षक शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवआरक्षकों को मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।