सड़कों पर कदमताल करते नजर आए 20 हजार बाल स्वयंसेवक, Indore में आयोजित हुआ RSS का 90 किलोमीटर लंबा पथ संचलन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 12, 2025

इंदौर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवक जयघोष के साथ कदमताल करते हुए सड़कों पर उतरे। इस पथ संचलन में 10 से 16 वर्ष आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कुछ क्षेत्रों में यह संचलन सुबह आयोजित किया गया, जबकि अन्य इलाकों में इसे शाम के समय संपन्न किया गया।


40 विभिन्न स्थानों से शुरू होने वाले पथ संचलन में शहर में कुल 90 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी, जिसमें लगभग 20 हजार बाल स्वयंसेवक भाग लेंगे। बंगाली कालोनी से शुरू हुआ संचलन आधा किलोमीटर से अधिक लंबाई में फैला हुआ था।

फूलों की वर्षा से हुआ भव्य स्वागत

स्वयंसेवकों के स्वागत के लिए कई स्थानों पर विशेष मंच बनाए गए थे। इसके साथ ही परिवारों ने अपने घरों के बाहर रंगोली सजाई थी। संचलन का स्वागत फूलों की वर्षा से भी किया गया। महिलाओं ने चंदन और तिलक लगाकर स्वयंसेवकों का आदरपूर्वक अभिनंदन किया। पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक बैंड की धुनों के साथ कदमताल करते हुए एक कतार में आगे बढ़े।

अब तक का सबसे बड़ा संचलन

पांच अक्टूबर को इंदौर में 34 विभिन्न स्थानों से पथ संचलन निकाला गया, जिसमें लगभग डेढ़ लाख स्वयंसेवक शामिल हुए। संख्या के लिहाज से यह इंदौर का अब तक का सबसे बड़ा संचलन माना गया। एक सप्ताह के अंतराल के बाद बाल स्वयंसेवकों का संचलन आयोजित किया गया, जिसकी तैयारियां कई दिनों से की जा रही थीं।

नंदानगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी संचलन का आयोजन

रविवार को पथ संचलन राऊ के कन्या शाला मैदान, रिया गार्डन, बंगाली चौराहा, कीमती गार्डन, धार रोड, नगर निगम झोन 1, किला मैदान, सुगनीदेवी कॉलेज, नंदानगर और अन्य कई इलाकों से आयोजित किए गए।