12वीं पास BJP विधायक Golu Shukla की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, कुछ ऐसा है इनका साम्राज्य

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 11, 2025

साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान जमा किए गए एफिडेविट में गोलू शुक्ला, जिन्हें राकेश शुक्ला के नाम से भी जाना जाता है, ने अपनी कुल संपत्ति 61 करोड़ 53 लाख 29 हजार 635 रुपये बताई थी, जबकि उनकी कुल देनदारी 6 करोड़ 95 लाख 88 हजार 166 रुपये दर्ज की गई थी।

पत्नी की कमाई अधिक


गोलू शुक्ला ने अपने पेशे के रूप में मटेरियल हैंडलिंग और क्रेन व्यवसाय को बताया है, जबकि उनकी पत्नी मुग्धा शुक्ला पेट्रोल पंप की संचालनकर्ता हैं। आय के मामले में उनकी पत्नी की कमाई गोलू शुक्ला से अधिक है। एफिडेविट के अनुसार, साल 2022-23 में गोलू शुक्ला की आय 12.01 लाख रुपये रही, जबकि उनकी पत्नी की आय 51.31 लाख रुपये थी। वहीं, 2021-22 में गोलू शुक्ला की आय 11.11 लाख रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी ने 37.37 लाख रुपये कमाए थे।

संपत्ति में शामिल वाहन और मशीनरी

एफिडेविट के अनुसार, गोलू शुक्ला के नाम पर 8 क्रेन, एक फॉर्च्यूनर और एक एमजी हेक्टर कार है। वहीं, उनकी पत्नी के पास एक टैंकर और चार फॉर्च्यूनर कारें हैं। गोलू शुक्ला के पास एक रिवॉल्वर, 12 बोर गन और 315 बोर राइफल भी मौजूद है।

शुक्ला के पास 240 ग्राम और पत्नी के पास 375 ग्राम सोना

चुनावी हलफनामे के अनुसार, गोलू शुक्ला के पास 240 ग्राम सोना है, जिसकी वर्ष 2023 में कीमत 9.89 लाख रुपये आंकी गई थी। वहीं, उनकी पत्नी के नाम 375 ग्राम सोना दर्ज है, जिसकी कीमत उन्होंने 15 लाख रुपये बताई है।

गोलू शुक्ला की कुल संपत्ति

अचल संपत्ति के मामले में गोलू शुक्ला के पास कुल 57.10 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके नाम पर 7.5 करोड़ रुपये मूल्य की कृषि भूमि, 30 करोड़ रुपये का गैर-कृषि भूखंड, दो कमर्शियल बिल्डिंग जिनकी कीमत 90-90 लाख रुपये है, और 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की रेजिडेंशियल बिल्डिंग शामिल हैं। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर तीन कमर्शियल बिल्डिंग हैं जिनकी कीमत क्रमशः 9 करोड़, 1.8 करोड़ और 2 करोड़ रुपये है, साथ ही 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी उनके पास है।

2015 में पास की 12वीं की परीक्षा

चुनावी हलफनामे के अनुसार, गोलू शुक्ला ने वर्ष 2015 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उस समय उनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने 12वीं की पढ़ाई नेशनल ओपन स्कूल से पूरी की थी।