सीएम मोहन यादव करेंगे एमपी ट्रैवल मार्ट 2025 का शुभारंभ, सांस्कृतिक धरोहरों को मिलेगा नया जीवन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 11, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (एमपीटीएम) 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास राज्यमंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी करेंगे।


मुख्यमंत्री उद्घाटन समारोह से पहले आमंत्रित विशिष्ट प्रतिनिधियों के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स में राज्य में पर्यटन निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इसी दिन भारत भवन में उनकी उपस्थिति में पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह समझौता राज्य में एएसआई संरक्षित स्मारकों के आसपास पर्यटन सुविधाओं और अधोसंरचना के उन्नयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाएगा।

27 देशों से आएंगे विदेशी टूर ऑपरेटर

कार्यक्रम में इंडियन एसोसिएशन फॉर टूर ऑपरेटर्स (IATO) के अध्यक्ष रवि गोसाईं, अभिनेता रघुवीर यादव, हर्षिल टूर एंड ट्रैवल्स के प्रवीण शाह, आईएचसीएल के प्रवीण चंदर कुमार और क्यूरियस जर्नी की मिशेल इमेलमेन सहित 700 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस आयोजन में 27 देशों के 100 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर और 355 सेलर्स की उपस्थिति रहेगी।

रायसेन में गोल्फ कोर्स और खंडवा में वेलनेस रिसॉर्ट

मुख्यमंत्री इस अवसर पर रायसेन जिले में गोल्फ कोर्स तथा खंडवा जिले में वेलनेस रिसॉर्ट के विकास हेतु निवेशक विनायक कालानी को लेटर ऑफ अवॉर्ड प्रदान करेंगे। इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए कर्ली टेल्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और अतावी बर्ड फाउंडेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति के प्रभाव आकलन रिपोर्ट का विमोचन भी किया जाएगा। इसी क्रम में हनुवंतिया, मांडू और तामिया में टेंट सिटी स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी किए जाएंगे। वहीं, ओरछा में टेंट सिटी के संचालन का दायित्व आगमन संस्था को सौंपा जाएगा, जबकि हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन हेतु जेट सर्व एविएशन प्रा. लि. और ट्रांस भारत एविएशन प्रा. लि. को लेटर ऑफ अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।