एमपीपीएससी परिसर बनेगा आकर्षण का केंद्र, स्टूडेंट्स के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं, ट्रैफिक व्यवस्था को भी किया जाएगा दुरुस्त

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 10, 2025

इंदौर की रेसीडेंसी कोठी स्थित मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह भवन इंदौर की पहचान को और निखारेगा। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएंगी और परिसर में एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी विकसित किया जाएगा।


शहर की प्रशासनिक छवि को निखारने के लिए कार्यालयों, प्रमुख चौराहों और आसपास के क्षेत्रों का शीघ्र पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित करने पर जोर दिया गया है। महापौर ने नगर निगम और यातायात विभाग के अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

महापौर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इंदौर आने वाले अभ्यर्थियों को शहर की स्वच्छता, व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं का सकारात्मक अनुभव मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र प्रशासनिक अभ्यर्थियों के लिए शहर का पहला परिचय बिंदु है, इसलिए इसका स्वरूप इंदौर की प्रतिष्ठा और छवि के अनुरूप होना आवश्यक है।

विभागीय टीम ने लिया भाग

इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के चेयरमैन प्रदीप लाल मेहरा, सदस्य राखी सहाय, नगर निगम के अपर आयुक्त अर्थ जैन, ट्रैफिक विभाग के प्रभारी अश्विनी जनवदे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।