राजवाड़ा में ट्रैफिक सुधार को लेकर डीसीपी ने व्यापारियों संग की बैठक, इलाके में भीड़ नियंत्रण की शुरू हुई तैयारी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 10, 2025

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, राजवाड़ा इलाके में ट्रैफिक की समस्याओं से निपटने के लिए डीसीपी आनंद कलादगी ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में ट्रैफिक और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। साथ ही, व्यापारियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने मुद्दे और सुझाव डीसीपी के सामने रखे।


गुरुवार की रात डीसीपी आनंद कलादगी ने राजवाड़ा इलाके में बेहतर ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सराफा एसोसिएशन, शीतलामाता बाजार, बर्तन बाजार, कपड़ा बाजार सहित अन्य व्यापारियों और एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एडिशनल डीसीपी संतोष कौल, एसीपी रेखा परिवाह, एसीपी हेमंत चौहान, सराफा टीआई राजकुमार लिटोरिया और अन्य ट्रैफिक अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में व्यापारियों और पदाधिकारियों ने ट्रैफिक से जुड़ी अपनी समस्याएं साझा कीं और सुधार के लिए सुझाव भी दिए।

व्यापारियों ने अन्य ट्रैफिक समस्याओं पर भी दिलाया ध्यान

व्यापारियों ने सुझाव दिया कि पैसेंजर रिक्शा में सामान लोड करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि शीतलामाता और अन्य बाजारों में ठेले व रिक्शा खड़े रहने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। साथ ही, सराफा बाजार में चौपाटी के ठेले सुबह 7 बजे से लगने से भी ट्रैफिक में परेशानी होती है। इसके अलावा उन्होंने अन्य संबंधित समस्याओं पर भी ध्यान दिलाया।

डीसीपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

  • बालाजी टावर के पीछे स्मार्ट पार्किंग, गोराकुंड राजवाड़ा, सुभाष चौक पार्किंग, सागर जूस गोराकुंड स्मार्ट पार्किंग और फ्रूट मार्केट न्यू पार्किंग में वाहन पार्क करने की व्यवस्था की जाए।
  • गौराकुंड से नरसिंह बाजार की ओर नो एंट्री लागू रहेगी, जबकि नरसिंह बाजार से गौराकुंड की ओर सड़क वन-वे रहेगी।
  • सवारी रिक्शा में माल ढोने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
  • दुकानों के बाहर बने मार्किंग क्षेत्रों के बाहर व्यापारी अपने या ग्राहकों के वाहन नहीं खड़ा करेंगे; उल्लंघन होने पर ट्रैफिक पुलिस क्रेन द्वारा वाहन उठाने की कार्रवाई करेगी।
  • इन पार्किंग स्थलों में व्यापारियों ने अपने और कर्मचारियों के वाहनों को पार्क करने की अनुमति दी है।
  • सड़क पर बेतरतीब तरीके से नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
  • नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस मिलकर सड़क पर अतिक्रमण, ठेले और अन्य बाधाएं हटाने की कार्रवाई करें।