Indore Metro का 17 किमी ट्रायल हुआ पूरा, रेडिसन चौराहा तक का रास्ता हुआ साफ

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 9, 2025

इंदौर में मेट्रो ट्रेन का 17 किलोमीटर लंबा ट्रायल रन गुरुवार को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। अब गांधी नगर से रेडिसन चौराहा तक मेट्रो का ट्रायल आसानी से संचालित किया जा सकेगा। यह पहला अवसर था जब सुखलिया ग्राम, विजय नगर और मालवीय नगर के लोग ट्रैक पर चलती मेट्रो ट्रेन को देख सके। पहले दिन इस यात्रा को पूरा करने में मेट्रो ट्रेन को लगभग एक घंटे का समय लगा और इसकी गति पहले दिन काफी धीमी रखी गई थी। अब धीरे-धीरे गति बढ़ाकर रेडिसन चौराहा तक ट्रायल रन जारी रहेगा। अगले वर्ष तक पूरे 17 किलोमीटर मार्ग पर मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी।


गुरुवार दोपहर मेट्रो ट्रेन गांधी नगर स्टेशन से रवाना हुई। पहले सात किलोमीटर तक इसकी गति तेज रखी गई, लेकिन चंद्रगुप्त मोर्य प्रतिमा चौराहा के पास इसे धीमी गति में चलाया गया। मेट्रो को पहली बार देखते ही लोग रुक गए और हाथ हिलाकर स्वागत करने लगे। हार्न बजाते हुए ट्रेन धीरे-धीरे रेडिसन चौराहा तक पहुँची और उसके बाद गांधी नगर डिपो की ओर लौट गई।

तीन स्टेशन अभी अधूरे

अभी मेट्रो के तीन स्टेशन पूरी तरह तैयार नहीं हैं, इसलिए रेडिसन चौराहा तक मेट्रो में शहरवासी टिकट लेकर यात्रा नहीं कर सकते। इन तीनों स्टेशनों को चार महीने के भीतर पूरा किया जाएगा, जिसके बाद मेट्रो कार्पोरेशन कमर्शियल संचालन की अनुमति लेगी।

दो साल पहले मेट्रो का सात किलोमीटर का ट्रायल रन हुआ था, इसके बाद दो महीने में 13 किलोमीटर तक का ट्रायल पूरा हुआ। गुरुवार को मेट्रो ट्रेन 17 किलोमीटर तक चली, लेकिन खजराना चौराहा तक ट्रैक अभी तैयार नहीं होने के कारण आगे के ट्रायल में अधिक समय लगेगा।