मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ के सेवन से 21 मासूम बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के मालिक एस रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है। एमपी पुलिस ने बुधवार देर रात उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। थोड़ी देर में आरोपी को चेन्नई की जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा।
तीन दिन की छापामारी के बाद गिरफ्तारी
छिंदवाड़ा जिले की पुलिस पिछले तीन दिनों से तमिलनाडु में रंगनाथन को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही थी। लगातार खोजबीन और सूचना के आधार पर आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि रंगनाथन पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था, लेकिन अब वह पूरी तरह से हिरासत में है।
आगे की कानूनी प्रक्रिया
पुलिस फिलहाल रंगनाथन से पूछताछ कर रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। चूंकि आरोपी दूसरे राज्य से पकड़ा गया है, इसलिए उसे मध्य प्रदेश लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड लेना होगा। इसके बाद आरोपी को छिंदवाड़ा के परासिया लाकर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कोल्ड्रिफ से हुई मौतें और परिवारों की हालत
कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की किडनी फेल होने के कारण मध्य प्रदेश में अब तक 21 मासूमों की मौत हो चुकी है। इस घटना ने परिवारों को गमजदा कर दिया है। पुलिस की पूछताछ का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि आरोपी ने कफ सिरप में अवैध और प्रतिबंधित रसायन डायएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) क्यों मिलाया।
पुलिस की आगे की रणनीति
एमपी पुलिस आरोपी रंगनाथन से कई पहलुओं पर पूछताछ करेगी, जैसे कि जहरीला सिरप कैसे और किन परिस्थितियों में बनाया गया। इसके अलावा यह पता लगाया जाएगा कि क्या कंपनी के अन्य कर्मचारियों और वितरण नेटवर्क ने भी इस प्रक्रिया में मदद की थी। जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।