लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य समारोह, सीएम योगी ने किया दीप प्रज्वलन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 7, 2025

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री जयवीर सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। विद्वानों और साहित्यकारों ने वाल्मीकि जी के आदर्शों, संस्कारों और महाकाव्य रामायण की साहित्यिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए विशेष कथाएं और प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जिससे उन्हें वाल्मीकि जी की शिक्षाओं और नैतिक मूल्यों से अवगत कराया जा सके।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संगीत प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें कवि सम्मेलन और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि की प्रतिभा और उनके संदेश को उजागर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और अतिथियों ने वाल्मीकि जयंती के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज में उनके आदर्शों के पालन और नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की।