गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने बच्चों संग बिताए कुछ खास पल, खूब पढ़ने का दिया आशीर्वाद

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 4, 2025

गोरखनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार सुबह भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बच्चों से मिले। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की, उन्हें चॉकलेट दी और उनके नाम व पढ़ाई के बारे में जानकारी भी ली।

एक-एक करके सुनी लोगों की समस्याएं


शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 200 लोगों से मिले। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने बैठे लोगों तक उन्होंने स्वयं पहुँचकर एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार प्रत्येक पीड़ित की समस्या का निवारण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बच्चों के प्रति CM योगी का स्नेह जगजाहिर

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों से बेहद स्नेह रखते हैं। प्रोटोकॉल की सीमाओं से परे, वे बच्चों से मिलते हैं, उनके साथ हंसी-मज़ाक करते हैं, उन्हें दुलारते हैं, पढ़ाई के लिए आशीर्वाद देते हैं और चॉकलेट भी बांटते हैं। ऐसी ही आत्मीयता का नजारा शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में भी देखने को मिला।

महायोगी गुरु गोरखनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेकने पहुंचे। जैसे हर बार, इस बार भी वे मंदिर परिसर में भ्रमण पर निकले। इस दौरान उनकी नजर श्रद्धालुओं के साथ-साथ बच्चों पर भी पड़ी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने पास बुलाया और एक-एक कर उनके नाम तथा पढ़ाई के बारे में पूछा। इस अवसर पर बच्चों के साथ हंसी-ठिठोली का भी आनंद लिया।