दशहरा-दीपावली के अवसर पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, UPSRTC की AC बसों में 10% तक कम होगा किराया

Author Picture
By Raj RathorePublished On: October 1, 2025

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दशहरा और दीपावली के मौके पर प्रदेशवासियों को तोहफा दिया है। UPSRTC ने वातानुकूलित बसों के किराए में लगभग 10% की कटौती को आगे के आदेशों तक लागू रखने का फैसला किया है।

निगम की आय पर नहीं पड़ेगा कोई असर


परिवहन मंत्री ने कहा कि इस कटौती से निगम की कुल आय प्रभावित न हो। इसके लिए बसों के चालक और परिचालकों को प्रशिक्षण और प्रेरणा दी जाएगी ताकि वे अधिक यात्रियों को आकर्षित कर सकें।

कम किराए में आरामदायक सफर का लाभ

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि योगी सरकार जनता को बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस फैसले से यात्रियों को कम किराए में आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा। यह छूट जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और वातानुकूलित शयनयान जैसी सेवाओं पर लागू होगी। हालांकि, 1 जनवरी 2024 के बाद पंजीकृत नई वातानुकूलित बसों पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

AC बसों में किराया और छूट

  • हाई-एंड (वोल्वो) बसें – प्रति किलोमीटर ₹2.30
  • 3*2 बस सेवा – प्रति किलोमीटर ₹1.45
  • वातानुकूलित शयनयान – प्रति किलोमीटर ₹2.10
  • 2*2 बस सेवा – प्रति किलोमीटर ₹1.60