गरीब मां का दर्द सुनकर भावुक हुए सीएम योगी, कैंसर से जूझ रहे बेटे के इलाज का तुरंत दिया निर्देश

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 30, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय जब नवरात्रि के पावन अवसर पर मां जगतजननी की आराधना में लीन थे, तब ही एक पीड़ित मां ने अपना दुख योगी आदित्यनाथ के सामने प्रकट किया।


सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक वृद्धा की पीड़ा सुनकर भावुक हो गए। उन्होंने तुरंत पहल करते हुए उसके कैंसरग्रस्त बेटे को एंबुलेंस से कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भेजवाया और अधिकारियों को उसके बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

कानपुर की वह गरीब महिला, जो कभी दर-दर भटकने को मजबूर थी, सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुँची, जहाँ शारदीय नवरात्रि उसके लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई।

‘जनता दर्शन’ में पहुँचे 50 से अधिक फरियादी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेशभर से आए 50 से अधिक फरियादी उपस्थित रहे। सीएम ने स्वयं प्रत्येक व्यक्ति से प्रार्थना पत्र प्राप्त किया और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसी दौरान कानपुर के रायपुरवा क्षेत्र की लगभग 63-64 वर्षीया महिला ने मुख्यमंत्री से भावुक होकर कहा—‘महाराज, मेरे जवान बेटे को कैंसर हो गया है। हम गरीब हैं और उसका इलाज कराने में असमर्थ हैं। हमारे पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। कृपया मेरे बेटे को जीवनदान दीजिए, इलाज के लिए कुछ आर्थिक मदद मिल जाए।