सीएम योगी का गोरखपुर प्रवास, नवमी पर कन्या पूजन और विजयदशमी पर भव्य शोभायात्रा में होंगे शामिल

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 30, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पांच दिवसीय प्रवास के लिए गोरखपुर पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। बुधवार,1 अक्टूबर को नवरात्र की नवमी पर वे कन्याओं का पूजन कर उनका भोजन कराएंगे। 2 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन सीएम योगी पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होंगे और शाम को गोरखनाथ मंदिर से शुरू होने वाली भव्य शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे।


इसके बाद मुख्यमंत्री मानसरोवर मंदिर जाएंगे, जहां वे पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद रामलीला मैदान पहुंचकर भगवान राम का राजतिलक करेंगे। इसके बाद वे गोरखनाथ मंदिर लौटेंगे। तीन अक्तूबर को सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सोमवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुँचने पर उन्होंने सबसे पहले बुढ़िया माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की, उसके बाद गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोरक्षनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के दर्शन किए।

भारी तादाद में शामिल हुए भक्तगण

महानिशा पूजा का अनुष्ठान गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा हवन कर संपन्न किया गया। यह समस्त अनुष्ठान श्रीदुर्गा सप्तशती के पाठ और वैदिक मंत्रों के साथ आयोजित हुआ। अंत में आरती और क्षमा याचना के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर काशी से आए जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य उर्फ सतुआ बाबा, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ और बड़ी संख्या में मंदिर के भक्त मौजूद रहे।