भोपाल से शुरू हुई नई पहल, मध्य प्रदेश के सभी BJP कार्यालयों में होंगे ई-व्हीकल बदलाव

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 28, 2025

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल संगठन के हर स्तर पर नवाचार और सुधार की दिशा में सक्रिय हैं। इसी क्रम में अब पार्टी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए ई-व्हीकल (EV) गाड़ियों का इस्तेमाल शुरू करने का निर्णय लिया है। खंडेलवाल ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सभी पार्टी कार्यालयों में मौजूद पेट्रोल और डीजल चालित गाड़ियों को बदलकर ईवी खरीदी जाएंगी, ताकि पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सके।

भोपाल से शुरू हुई ई-व्हीकल की पहल


प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर भोपाल कार्यालय से ई-व्हीकल के प्रयोग की शुरूआत की गई है। वर्तमान में एक स्वदेशी तकनीक वाली ईवी को ट्रायल के लिए खरीदा गया है। इसका उद्देश्य यह देखना है कि ईवी किस हद तक संगठन के दैनिक कार्यों में उपयोगी साबित होती है। योजना के अनुसार, भविष्य में कुल 10 ई-व्हीकल गाड़ियां प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध होंगी। फिलहाल कार्यालय में मौजूद 10 पेट्रोल और डीजल चालित गाड़ियों को क्रमिक रूप से ईवी से बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

पूरे प्रदेश में लागू होगा बदलाव

भाजपा का यह प्रयास केवल भोपाल तक सीमित नहीं रहेगा। हेमंत खंडेलवाल ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी जिला और क्षेत्रीय पार्टी कार्यालयों में भी यह परिवर्तन लागू किया जाएगा। इसका लक्ष्य है कि संगठन का हर स्तर पर्यावरण के अनुकूल बने और प्रदूषण फैलाने वाली पारंपरिक गाड़ियों का उपयोग पूरी तरह बंद किया जा सके।

पर्यावरण सुरक्षा में संगठन की पहल

पारंपरिक पेट्रोल और डीजल चालित गाड़ियां हवा और पर्यावरण के लिए हानिकारक मानी जाती हैं। यही कारण है कि पार्टी ने ईवी अपनाने का निर्णय लिया। एक गाड़ी फिलहाल ट्रायल के लिए खरीदी गई है ताकि इसके प्रदर्शन और कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया जा सके। भविष्य में जैसे-जैसे सभी गाड़ियां ई-व्हीकल से बदलेंगी, संगठन कार्यक्षेत्र में स्थायी पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाएगा।

संगठन और जनता के लिए संदेश

भाजपा का यह कदम न केवल पार्टी कार्यालयों तक सीमित रहेगा, बल्कि यह सामाजिक संदेश भी देगा। इससे लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और संगठन हर स्तर पर जिम्मेदार राजनीतिक संस्थान के रूप में अपनी छवि मजबूत करेगा।