Indore की सराफा चौपाटी को मिलेगा नया स्वरूप, संचालन के लिए कमेटी का होगा गठन, महापौर होंगे अध्यक्ष

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 28, 2025

सराफा चौपाटी के सुचारू संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष महापौर पुष्यमित्र भार्गव होंगे। इसमें नगर निगम आयुक्त सचिव के रूप में शामिल हैं, साथ ही व्यापारी, व्यवसायी, स्थानीय निवासी, एसडीएम और पुलिस अधिकारी भी सदस्य हैं।


महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि दीपावली तक सराफा चौपाटी का स्वरूप पूरी तरह नया और आधुनिक बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि रात में लगने वाली चौपाटी को न केवल सुरक्षित बनाया जाएगा, बल्कि उसकी व्यवस्था को भी और अधिक व्यवस्थित और आकर्षक बनाया जाएगा।

व्यवस्था और सुविधा दोनों करेंगे सुनिश्चित

महापौर भार्गव ने कहा कि चौपाटी में व्यापारी शाम से दुकानें लगाना शुरू कर देते हैं, जिससे सोना-चांदी के व्यापारियों को परेशानी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए अब दुकान लगाने का निश्चित समय तय किया जाएगा और निर्धारित समय से पहले किसी को भी दुकान नहीं लगाने की अनुमति होगी।

कमेटी में ये लोग होंगे शामिल 

महापौर (अध्यक्ष), नगर निगम आयुक्त (सचिव), क्षेत्रीय विधायक, सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री, चौपाटी संगठन के अध्यक्ष एवं महामंत्री, क्षेत्रीय एसडीएम, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि अधिकारी, क्षेत्र के रहवासियों का एक प्रतिनिधि, महापौर परिषद के सदस्य, राजस्व विभाग के अपर आयुक्त। 

एक तरफ ही लगेंगी दुकानें 

नई नियमावली के अनुसार दुकानों को केवल सड़क की एक ओर ही लगाया जाएगा। इससे न केवल चौपाटी का रूप सुंदर बनेगा, बल्कि ट्रैफिक की स्थिति भी सुधरेगी। फिलहाल दोनों ओर दुकानें लगने से भीड़ और अव्यवस्था की समस्या बनी रहती है।

चौपाटी में अब केवल परंपरागत व्यंजनों को प्राथमिकता 

पहले की तरह, इस चौपाटी में केवल पारंपरिक व्यंजन बेचने वाली दुकानों को ही अनुमति दी जाएगी। जंक फूड और चाइनीज फूड की दुकानों को हटाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम का मार्केट और रिमूवल विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। आगामी दिनों में इस प्रकार की दुकानों को रोका जाएगा ताकि चौपाटी में व्यवस्था में सुधार हो सके।