सीएम योगी ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, इस बार 6 महीने पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, इस दिन करेंगे जारी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 25, 2025

प्रदेश की योगी सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य और उनके हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का काम लगातार जारी है।

इसी दिशा में इस वर्ष एक नई पहल करते हुए छात्रवृत्ति समय से पहले वितरित करने का निर्णय लिया गया है। 26 सितंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश के 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

नवरात्र में मिलेगा विशेष लाभ

मंत्री ने बताया कि छात्रों को समय से पहले छात्रवृत्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मिलकर व्यापक रणनीति तैयार की। यही वजह है कि इस बार छात्रवृत्ति का लाभ छात्रों तक नवरात्र के पवित्र अवसर पर पहुंच सकेगा।

सीएम योगी 26 सितंबर को करेंगे जारी

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण नरेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव किया गया है। पहले यह छात्रवृत्ति फरवरी-मार्च में दी जाती थी, लेकिन अब इसे नवरात्र और सितंबर में वितरित किया जा रहा है, ताकि छात्र-छात्राएं इसका लाभ समय पर उठा सकें। यह उनके लिए एक तरह से दीपावली का उपहार भी साबित होगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लगभग 59 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 70 लाख से अधिक हो जाएगी। सरकार लगातार छात्रवृत्ति का दायरा और बढ़ा रही है।