एमपीसीए (MPCA) अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया पदभार संभालने के बाद पहली बार गुरुवार को इंदौर पहुंचेंगे। वह शहर में अगले माह आयोजित होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे पदाधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु शहर में होने वाले महिला विश्व कप मैचों की तैयारियां होंगी।
28 साल बाद इंदौर में महिला क्रिकेट विश्व कप
लगभग 28 साल बाद इंदौर को महिला क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी का मौका मिला है। पिछली बार 1997 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेहरू स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। इस बार शहर को कुल पाँच मैचों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन का लक्ष्य है कि आयोजन भव्य हो, इसी कारण टिकट दरें भी बेहद किफायती रखी गई हैं।
1 अक्टूबर को होगा पहला मुकाबला
इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टिकटों की कीमत न्यूनतम 100 रुपए से शुरू होकर अधिकतम 525 रुपए तक रहेगी। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत और श्रीलंका की टीमें अपने मैच खेलेंगी।
MPCA ने शुरू की तैयारियां
सभी मैच दोपहर 3 बजे से आयोजित किए जाएंगे। मैचों को ध्यान में रखते हुए एमपीसीए ने स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें नई लाइटिंग भी शामिल है। महिला विश्व कप के दौरान कुल 28 मुकाबले देश के विभिन्न स्टेडियमों में खेले जाएंगे।