किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम मोहन यादव खातों में ट्रांसफर करेंगे 337 करोड़ की बोनस राशि

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 24, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बालाघाट जिले के कटंगी तहसील मुख्यालय से प्रदेश के धान किसानों को बड़ी राहत प्रदान करेंगे। उन्होंने पहले घोषणा की थी कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपये बोनस दिया जाएगा।


इसी घोषणा को साकार करने के लिए कटंगी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कृषि उपज मंडी प्रांगण में होने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव एक क्लिक के जरिए 6 लाख 69 हजार धान उत्पादक किसानों के खातों में कुल 337 करोड़ 12 लाख रुपये की बोनस राशि अंतरित करेंगे।

युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 4315 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, साथ ही बालाघाट जिले में 244 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 75 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान भाई और युवा मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपये, अधिकतम 10 हजार रुपये तक बोनस देने की घोषणा की थी। इस योजना से बालाघाट जिले के एक लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।