खनिज संसाधनों से भरपूर मध्य प्रदेश के कटनी जिले ने आज एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। जल्द ही यह जिला वैश्विक स्वर्ण खनन के नक्शे पर अपनी जगह बनाने जा रहा है। जिले के स्लीमनाबाद क्षेत्र में स्थित इमलिया गोल्ड ब्लॉक से अब सोने का खनन शुरू होने वाला है। सोमवार को शारदेय नवरात्र के पहले दिन इस महत्वपूर्ण कदम को अंजाम दिया गया। कटनी के कलेक्टर आशीष तिवारी और मुंबई की खनन कंपनी प्रॉस्पेक्ट रिसोर्स मिनरल्स के डायरेक्टर अविनाश लांडगे ने खनन लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।
50 साल के लिए मिली लीज़, 14 लाख टन खनिज का अनुमान
कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि 6.510 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए यह खनन पट्टा मुंबई की कंपनी को 50 साल के लिए ई-नीलामी के जरिए दिया गया है। खनिज विभाग के उपसंचालक रत्नेश दीक्षित के अनुसार, इस ब्लॉक में केवल सोना ही नहीं, बल्कि चांदी, जिंक, सीसा और कॉपर जैसे अन्य महत्वपूर्ण खनिज भी मौजूद हैं। भूगर्भशास्त्रियों की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इमलिया गोल्ड ब्लॉक में करीब 14 लाख टन खनिज होने का अनुमान है। कंपनी ने खनन के लिए जरूरी मशीनरी लगाने का काम शुरू कर दिया है, जिससे जल्द ही खुदाई का काम शुरू किया जा सकेगा। यह परियोजना न सिर्फ कटनी जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूती देगी बल्कि इसे खनिज संपदा के क्षेत्र में एक नई पहचान भी दिलाएगी।
कटनी के लिए नया आर्थिक आधार
इस खदान के शुरू होने से कटनी जिले को कई तरह के फायदे मिलेंगे। न सिर्फ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। खदान से मिलने वाले राजस्व से जिले में विकास कार्यों को भी तेज़ी मिलेगी।
कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश का नाम
अभी तक भारत में सोने के खनन के लिए मुख्य रूप से कर्नाटक राज्य को जाना जाता था, लेकिन अब मध्यप्रदेश का कटनी जिला भी इस सूची में शामिल हो गया है। यह उपलब्धि सिर्फ कटनी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक पल है। इमलिया गोल्ड ब्लॉक के ऑपरेशन से मध्यप्रदेश जल्द ही राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर अपनी एक नई पहचान बना पाएगा।