MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में 1320 मेगावाट की क्षमता वाले दो थर्मल पावर स्टेशनों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही, दशहरा पर्व को देखते हुए प्रभार वाले जिलों में शस्त्र पूजन और चल समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री मंत्रियों को दिशा-निर्देश देंगे।
करीब 15 दिन बाद होने वाली कैबिनेट बैठक में अनूपपुर और बैतूल जिलों में प्रस्तावित दो थर्मल पावर यूनिट्स को हरी झंडी मिल सकती है। दोनों पावर प्लांट्स की कुल क्षमता 1320 मेगावाट होगी, जिसमें प्रत्येक यूनिट की उत्पादन क्षमता 660-660 मेगावाट निर्धारित की गई है।
अमरकंटक के चचाई और बैतूल के सारणी में प्रस्तावित इन पावर प्लांट्स की लागत लगभग 24,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। सरकार इन परियोजनाओं के माध्यम से भविष्य में बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
पीएम मित्रा पार्क से रोजगार और उद्योग पर चर्चा
इसके अतिरिक्त, कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धार दौरे के बाद पीएम मित्रा पार्क से उत्पन्न होने वाले रोजगार अवसरों और प्रस्तावित औद्योगिक इकाइयों पर भी चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार को ई-ऑफिस सिस्टम के सर्वर धीमे होने और प्रधानमंत्री के दौरे के कारण बैठक आयोजित नहीं की जा सकी थी।