IT रिफंड की तरह GST भी रिफंड करे सरकार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले, जिन उपभोक्ताओं ने…

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 22, 2025

जीएसटी की नई, कम दरें आज से लागू हो गई हैं। बीजेपी के नेता, मंत्री और विधायक आम जनता और व्यापारियों को इस रिफॉर्म से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आयकर रिफंड की तर्ज पर जीएसटी रिफंड की व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई है।

पीसीसी प्रमुख ने केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि जिस तरह आयकर (आईटी) रिफंड की व्यवस्था है, उसी तरह जीएसटी में भी आम जनता के लिए रिफंड नीति लागू की जाए। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में जिन उपभोक्ताओं ने 28% दर से जीएसटी का भुगतान किया, उन्हें दर कटौती (जैसे 18%) के बाद अतिरिक्त भुगतान की गई राशि वापस मिलनी चाहिए।

मोदी को मांगनी चाहिए देशवासियों से माफी

पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे जीएसटी के जरिए वर्षों से आम जनता, खासकर गरीब वर्ग पर डाले गए आर्थिक बोझ के लिए देश से माफी मांगे। उन्होंने कहा, “मोदी जी अब राहुल गांधी के दृष्टिकोण की वास्तविकता समझ चुके हैं, लेकिन उनकी नीतियों ने बड़े पैमाने पर लोगों को गरीबी में धकेला है, इसके लिए उन्हें जनता से क्षमा याचना करनी चाहिए।”

जीएसटी से सरकार ने जुटाए 55 लाख करोड़

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जीएसटी को आम जनता के लिए ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बना दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में सरकार ने जीएसटी के जरिए लगभग 55 लाख करोड़ रुपए एकत्र किए, जिसका दबाव गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ा, जबकि बड़े उद्योगपतियों जैसे अडानी और अंबानी को इसका फायदा हुआ।