नौ दुर्गा से दीपावली तक, GST की नई दरें लागू होने से Indore के मार्केट में शुरू होगा सेल और ऑफर्स का दौर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 22, 2025

सोमवार से नौ दुर्गा पर्व का शुभारंभ होने जा रहा है, साथ ही जीएसटी की नई दरें भी लागू होंगी, जिसका सकारात्मक प्रभाव इंदौर के बाजार पर देखने को मिलेगा। कंपनियों ने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर और छूट की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं, वहीं व्यापारी वर्ग नौ दुर्गा से लेकर दीपावली तक के त्योहारी सीजन का पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार है, क्योंकि इस दौरान खरीददारी का सबसे अधिक दौर होता है।

सोमवार से लागू हुई जीएसटी की नई दरों के बाद सामान्य उपभोक्ता वस्तुओं की एमआरपी में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन दुकानदार और कंपनियां छूट और विशेष ऑफर के माध्यम से टैक्स में हुई कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगी और अपने उत्पाद बेचेंगी। कंपनियों के लिए पुराने स्टॉक पर नई एमआरपी तय करना संभव नहीं है, इसलिए अब टैक्स कटौती का लाभ पुरानी कीमतों पर दिए जाने वाले डिस्काउंट के रूप में मिलेगा।

त्योहारी ऑफर होंगे पहले से अधिक आकर्षक

सोमवार से टीवी, फ्रिज, एयरकंडीशनर जैसे महंगे उत्पादों की एमआरपी में टैक्स कटौती का असर सीधे दिखाई देने लगेगा। दीपावली के दौरान ये वस्तुएं सबसे ज्यादा बिकती हैं। व्यापारियों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार त्योहारी ऑफर और भी आकर्षक होंगे, जिससे उपभोक्ता इन वस्तुओं को कम कीमत में खरीद सकेंगे। साथ ही, साबुन, टूथपेस्ट, कपड़े और जूतों जैसे सामानों पर पहले जैसा नया विज्ञापन जारी करने का आदेश अब रद्द कर दिया गया है।

सीमेंट की कीमतों में गिरावट

वहीं, सीमेंट पर 10 प्रतिशत टैक्स कटौती के कारण इसकी कीमतों में भी गिरावट आएगी। इस बार सबसे अधिक उछाल ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिल सकता है। दशहरा और दीपावली के दौरान इंदौर में दोपहिया वाहनों की बिक्री सबसे अधिक होती है, और इस वर्ष बिक्री में और भी वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।