मध्यप्रदेश में सितंबर का महीना आमतौर पर मानसून की विदाई का होता है, लेकिन इस बार मौसम ने कुछ और ही करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं नदी-नाले उफान पर हैं तो कहीं जलभराव ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटों में हुई बारिश ने कई जिलों में जिंदगी को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं और आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में घने बादलों ने डेरा डाल लिया। उमस से परेशान लोगों को थोड़ी देर में बारिश से राहत तो मिलेगी, लेकिन कई जगह बाढ़ जैसे हालात और बिगड़ सकते हैं। राजधानी भोपाल में सुबह कोहरा छाया रहा और धूप देर तक नहीं निकली। वहीं अल सुबह तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि भोपाल, इंदौर सहित 19 जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। रविवार को भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है, जबकि सोमवार से बुधवार तक हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है।
मानसून ट्रफ बनी रहने से बढ़ा खतरा
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में मानसून ट्रफ बनी हुई है, जिसकी वजह से तेज बारिश के हालात बन रहे हैं। इसी कारण कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी जिलों में हालात गंभीर बने हुए हैं। यहां अब तक बुरहानपुर के खकनार में 160 मिमी, नेपानगर में 97.5 मिमी, पांढुर्णा में 90.3 मिमी और रौन में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
एक दर्जन से ज्यादा जिले बेहाल
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश हुई है। इनमें भिंड, बैतूल, खंडवा, जबलपुर, शहडोल और सागर जैसे जिले शामिल हैं। नर्मदापुरम संभाग के भी कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में कम से कम 21 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और लोगों को राहत नहीं मिलेगी।
तीन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तीन जिलों – बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी – के लिए अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम और बैतूल सहित 25 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ भारी पानी गिरने की संभावना जताई गई है।
19 जिलों में जारी हुआ यलो अलर्ट
प्रदेश के 19 जिलों में यलो अलर्ट लागू किया गया है। इनमें अलीराजपुर, झाबुआ, धार, ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना और सागर सहित अन्य जिले शामिल हैं। इसका मतलब है कि इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक लोग सावधानी बरतें और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नज़र बनाए रखें।