सीएम योगी का बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग को TET मामले में रिवीजन करने का दिया निर्देश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 16, 2025

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश ‘शिक्षकों के लिए TET अनिवार्यता’ मामले को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग को रिवीजन दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि यूपी के शिक्षक पर्याप्त अनुभवी हैं और उन्हें समय-समय पर प्रशिक्षण भी मिलता रहा है। इसलिए उनके अनुभव और वर्षों की सेवा को नजरअंदाज करना उचित नहीं होगा।

यूपी टीचर्स फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया है। फेडरेशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि यह कदम शिक्षक हित में और सराहनीय है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि रिवीजन दाखिल करने से पहले विभाग यह सुनिश्चित करे कि एनसीटीई स्पष्ट करे कि आरटीई-2009 के सेक्शन-23(2) का संशोधन, आरटीई लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों पर लागू नहीं होगा।