प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Park) का शिलान्यास करने आ रहे हैं। इस पार्क की शुरुआत को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि यह परियोजना न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश के वस्त्र उद्योग के लिए नए युग की शुरुआत करेगी।
शिलान्यास से पहले ही मिला बड़ा निवेश
पार्क का उद्घाटन होने से पहले ही उद्योग जगत की ओर से भारी निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। अब तक 114 अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों ने करीब 23 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए हामी भरी है। इनमें से 91 कंपनियों और औद्योगिक इकाइयों के आवेदन को मंजूरी भी मिल चुकी है। करीब 1294 एकड़ से अधिक भूमि औद्योगिक उपयोग के लिए आवंटित करने की अनुशंसा की जा चुकी है। इन कंपनियों से प्राप्त निवेश प्रस्ताव 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक के हैं, जिससे आने वाले वर्षों में हजारों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
रोजगार और औद्योगिक विकास का केंद्र बनेगा पार्क
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद इस परियोजना और निवेश प्रस्तावों पर नजर रखे हुए हैं। प्रारंभिक चरण में ही 72 हजार से ज्यादा रोजगार सृजित होने की संभावना है। वहीं, परियोजना पूरी तरह से विकसित होने के बाद रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंचने का अनुमान है। इस पार्क में यार्न से लेकर फैब्रिक और गारमेंट तक की पूरी वैल्यू चेन तैयार होगी। इससे प्रदेश का वस्त्र उद्योग मजबूत होकर वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता हासिल करेगा।
इन कंपनियों ने जताई निवेश की बड़ी प्रतिबद्धता
कई नामी कंपनियों ने इस पार्क में अपने बड़े निवेश की घोषणा की है।
• वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड: 190 एकड़ भूमि पर 2000 करोड़ रुपए का निवेश।
• जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज प्रा. लि.: 58 एकड़ भूमि पर 2515 करोड़ रुपए का निवेश।
• एबी कॉटस्पिन इंडिया लिमिटेड: 45 एकड़ भूमि पर 1300 करोड़ रुपए का निवेश।
• ट्राइडेंट लिमिटेड: 180 एकड़ भूमि पर 4,881 करोड़ रुपए का निवेश।
• ऑरा सिक्योरिटीज प्रा. लि.: 105 एकड़ भूमि पर 1204 करोड़ रुपए का निवेश।
• बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल प्रा. लि.: 75 एकड़ भूमि पर 981 करोड़ रुपए का निवेश।
• नासा फाइबर टू फैशन प्रा. लि.: 30 एकड़ भूमि पर 472 करोड़ रुपए का निवेश।
• डोनियर सिंथेटिक लि.: 20 एकड़ भूमि पर 220 करोड़ रुपए का निवेश।
• महालक्ष्मी प्रोसेसिंग हाउस प्रा. लि.: 30 एकड़ भूमि पर 300 करोड़ रुपए का निवेश।
इन निवेश प्रस्तावों से स्पष्ट है कि यह पार्क टेक्सटाइल सेक्टर का बड़ा हब बनने जा रहा है।
भाजपा कार्यकर्ता भी दिखाएंगे शक्ति प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। बताया जा रहा है कि जिले से करीब 9 हजार कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक धार रोड पर आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। महेंद्र सिंह ने कहा कि 2158 एकड़ में बनने वाला यह पार्क क्षेत्र के आर्थिक विकास की धुरी बनेगा।
मालवा क्षेत्र में आएगा औद्योगिक क्रांति जैसा बदलाव
जानकारों का मानना है कि पीएम मित्रा पार्क के बन जाने से पूरा मालवा क्षेत्र औद्योगिक और आर्थिक रूप से बेहद मजबूत हो जाएगा। दो हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर यहां उद्योगों को स्थापित करने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं देगा। इससे यहां का युवा वर्ग न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार पाएगा, बल्कि यह इलाका वस्त्र उद्योग में देश का अग्रणी केंद्र बन जाएगा।