भोपाल के 35 इलाकों में होगी बिजली कटौती, शाम 4 बजे तक बत्ती रहेगी गुल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 13, 2025

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 13 सितंबर को फिर से लगभग 35 क्षेत्रों में 2 से 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी ने बताया कि यह कटौती मेंटेनेंस कार्य के कारण की जा रही है, जिसके चलते बिजली पर निर्भर गतिविधियाँ प्रभावित हो सकती हैं।


इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य निर्धारित कटौती से पहले ही पूरा कर लें, ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके।

10 बजे से 4 बजे तक लाइट रहेगी गुल

न्यू मार्केट, आनंद नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, राहुल नगर, शंकर गार्डन, एमपी-एमएलए क्वार्टर, जवाहर चौक, टीटी नगर, गंगोत्री भवन, मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, शंकर गार्डन, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिरीन कॉम्पलेक्स, बादशाह अपॉर्टमेंट, मिसरोद फेस-1 और सलैया।

  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक – दीपड़ी, रिदम पार्क, समरधा टोला, सिग्नेचर S-9 और आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक – सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक
  • दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक– हथाईखेड़ा, ऋषिपुरम, आईवीआरआई कॉलोनी, कॉरपोरेट कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी और आसपास के इलाके।