शनिवार सुबह मध्यप्रदेश के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग लगने की घटना सामने आई। उस समय उनके साथ मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता भी सवार थे। बताया जाता है कि तेज हवाओं के चलते बैलून उड़ान नहीं भर सका और तभी उसके निचले हिस्से में आग लग गई। गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मियों और विशेषज्ञों ने फौरन सक्रिय होकर लपटों को काबू में कर लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
विशेषज्ञों का कहना है कि प्रायः सुबह 6 से साढ़े 7 बजे के बीच हवा की गति स्थिर रहती है, लेकिन आज हालात सामान्य नहीं थे। तेज हवाओं के कारण बैलून उड़ान नहीं भर पाया और उसी दौरान उसमें आग लग गई।
सीएम के हॉट एयर बैलून में लगी आग
सूत्रों के मुताबिक, जिस ट्रॉली में मुख्यमंत्री मोहन यादव बैठे थे, उसमें एयर भरे जाने के दौरान अचानक हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ गई। तेज हवा के चलते बैलून का निचला हिस्सा असंतुलित होकर झुक गया और उसमें आग लग गई। विशेषज्ञों का कहना है कि बैलून को सुरक्षित उड़ान भरने के लिए हवा का स्थिर रहना आवश्यक होता है। जैसे ही बैलून में आग लगी, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सक्रिय होकर उसे काबू में कर लिया। राहत की बात यह रही कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं पहुंची।
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हुआ हादसा
शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर स्थित गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में आरंभ हुए गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण में शिरकत की। रात में वे हिंगलाज रिसोर्ट में ठहरे और शनिवार सुबह बोटिंग का आनंद लेते हुए चंबल डैम के बैकवाटर क्षेत्र का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने हॉट एयर बैलून की सवारी का अनुभव करने का कार्यक्रम रखा।