सीएम मोहन यादव ने नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात, शपथ समारोह में भी हुए शामिल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 12, 2025

गुरुवार देर शाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश भवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भेंट कर की। इसके बाद केंद्रीय सूचना प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री एल. मुरुगन से चर्चा की। अंत में मुख्यमंत्री यादव नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मिलने महाराष्ट्र सदन पहुंचे।


सीएम यादव ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद संभालने पर शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से भेंट कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने विश्वास जताया कि उनका कार्यकाल संसदीय लोकतंत्र को नई दिशा और ऊँचाई देगा।

शपथ समारोह में भी शामिल हुए सीएम 

शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली पहुंचे, जहां वे नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। 67 वर्षीय राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य कर चुके हैं। हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने विपक्षी प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से पराजित किया था।

धनखड़ के इस्तीफे से खाली हुआ उपराष्ट्रपति पद

यह उपचुनाव उस समय अनिवार्य हो गया जब तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक पद से इस्तीफा दे दिया। उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद राधाकृष्णन ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से त्यागपत्र दिया। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की घोषणा की।