नई दिल्ली : BPR&D आज दिनांक 4 सितंबर 2021को अपना 51वां स्थापना दिवस मना रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह बीपीआरडी मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के लिए यूएचएम ट्रॉफी प्रदान की गई।सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल [CAPT] ने 2019-20 के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की ट्रॉफी जीती है। श्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री ने अलंकरण समारोह के दौरान निदेशक सीएपीटी को विजेता ट्रॉफी प्रदान की. केंद्रीय गृह सचिव, डीआईबी और एसएस (आईएस) भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सुश्री सैखोम मीराबाई चानू, रजत पदक विजेता, टोक्यो ओलंपिक और अतिरिक्त। एसपी, मणिपुर पुलिस को भी माननीय गृह मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है।इस अवसर पर श्री पवन श्रीवास्तव, आईपीएस निदेशक CAPT को वर्ष 2019-2020 के लिए पुलिस प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए गृह मंत्री मेडल से भी सम्मानित किया गया है. समारोह के दौरान, श्री चंद्र प्रकाश सक्सेना, उप निदेशक को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक 2021 से भी सम्मानित किया गया है। सीएपीटी के दो हेड कांस्टेबल श्री प्रदीप शुक्ला और श्री विवेक जादोन को भी इनडोर और आउटडोर श्रेणियों के लिए पदक से सम्मानित किया गया। केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा अकादमी के सहायक उप निरीक्षक, श्री जी.पी. मिश्रा को भी मैरिटोरियस सर्विव मेडल से सम्मानित किया गया है।
— Advertisement —