‘एक चतुर नार’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 11, 2025

टी-सीरीज की आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘एक चतुर नार’ के प्रमोशन के लिए फिल्म के मुख्य कलाकार दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश आज इंदौर पहुंचे। जहां एक तरफ शहर में सितारों की मौजूदगी ने फैंस को रोमांचित कर दिया, वहीं मीडिया से बातचीत में दोनों कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं।


फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जो अपनी संवेदनशील और हास्यपूर्ण कहानियों के लिए जाने जाते हैं। ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

‘एक चतुर नार’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश

फिल्म में दिव्या खोसला एक चतुर, लड़की के किरदार में नजर आएंगी, जो नील नितिन मुकेश के किरदार को अपनी चतुराई से उलझा देती हैं। टीज़र और ट्रेलर में दोनों के बीच शह-मात का खेल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

नील नितिन मुकेश ने फिल्म को “आम जिंदगी की उलझनों और हास्य परिस्थितियों पर आधारित एक मनोरंजक यात्रा” बताया। वहीं दिव्या खोसला ने कहा, “यह फिल्म हंसी-मजाक के साथ एक ऐसी सोच को सामने लाती है, जो समाज में प्रचलित है लेकिन जिस पर खुलकर बात नहीं होती। हम उम्मीद करते हैं कि यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।”

दिव्या ने अपने किरदार के लिए खास तैयारी की। उन्होंने बताया, “मुझे यूपी की भाषा नहीं आती थी, लेकिन मैंने इसे सीखा और घर पर इसका अभ्यास किया। किरदार की बारीकियों को पकड़ने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी।”

‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म का टीज़र पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है, जिसमें दिव्या और नील के बीच चालबाज़ियों और हास्य का रोमांचक मिश्रण देखने को मिला।