नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच नारायणघाट के चितवन जेल से चार कैदी फरार हो गए। हालांकि, वे भारत में प्रवेश करने के प्रयास के दौरान सोनौली बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (SSB) की 22वीं वाहिनी द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए।
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन और अराजक स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को उच्च सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीमा पर तैनात अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
पकड़े गए चारों कैदी भारतीय मूल के हैं। इनमें से दो कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा तस्करी के मामलों में जेल की सजा काट रहे थे, जबकि अन्य दो एक्सीडेंट के मामलों में बंद थे। ये सभी हाल ही में जेल में हुए दंगों के दौरान फरार हुए थे और सोनौली बॉर्डर से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।
पकड़े गए कैदियों के नाम और विवरण इस प्रकार हैं:
- अनिल गिरी, निवासी ग्राम पुरा, थाना बहजोई, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) – एनडीपीएस एक्ट, गांजा तस्करी मामला
- राजपाल सिंह, निवासी ग्राम हमपति खुद काजपुर, थाना कैलदही, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) – एनडीपीएस एक्ट, 400 किलो गांजा मामला
- मोनू कश्यप, निवासी ग्राम बंकी, थाना व जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) – एक्सीडेंट मामला
- अब्बास खान, निवासी कांनसली, थाना नगीना, जिला नूह (हरियाणा) – एक्सीडेंट मामला