Indore News : लॉजिस्टिक्स हब को मिलेगी गति, NHAI के अधिकारी ने किया दौरा

Shivani Rathore
Published on:

– इंदौर के पास बनना है लॉजिस्टिक्स हब
– पीथमपुर और बेटमा में देखी जगह
– सांसद लालवानी के प्रयासों से मिलेगी बड़ी सौगात

इंदौर (Indore News) : इंदौर के पास बनने वाला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब सांसद शंकर लालवानी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। कुछ दिनों पहले ही सांसद लालवानी की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात में सैद्धान्तिक सहमति मिली थी और शनिवार को इस विषय में काम शुरू हो गया।सांसद लालवानी के आग्रह पर एनएचएआई की लॉजिस्टिक्स सब्सिडियरी के सीईओ प्रकाश गौर ने स्वयं इंदौर आकर प्रस्तावित मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब के लिए चयनित दो स्थानों का दौरा किया।

इस दल ने पीथमपुर के पास और बेटमा का दौरा किया और लॉजिस्टिक्स हब के लिए ज़रुरी अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की..
सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद करते कहा कि मुख्यमंत्री जी ने इस प्रोजेक्ट के लिए शीघ्रता से कार्यवाही करने का आदेश दिया था और प्रोजेक्ट के लिए दो स्थान चिन्हित किए गए थे।साथ ही, मा.गड़करी जी से मैंने प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने का निवेदन किया था और एनएचएआई के बड़े अधिकारी ने यहां का दौरा भी कर लिया है और अब एक स्थान का चयन कर काम को तेजी आगे बढ़ाया जाएगा।इस अवसर पर एनएचएआई के जायसवाल, एमपीआईडीसी के रोहन सक्सेना तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।