इंदौर-मुंबई यात्रियों के लिए खुशखबरी, तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की बढ़ी सेवा, जानें क्या है नया टाइम-टेबल

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 10, 2025

रेलवे ने इंदौर और मुंबई के बीच सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए राहत भरी घोषणा की है। पश्चिम रेलवे ने यात्रा की बढ़ती मांग और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों में इजाफा किया है। यह कदम त्योहारों से पहले यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए उठाया गया है।


ट्रेन का शेड्यूल और बढ़ी हुई अवधि

मुंबई सेंट्रल से इंदौर के लिए चलने वाली तेजस स्पेशल ट्रेन (Tejas Express Indore-Mumbai) का आखिरी फेरा पहले 12 सितंबर 2025 तक ही तय किया गया था। अब रेलवे ने इसकी अवधि बढ़ाकर 29 सितंबर 2025 तक कर दी है। यानी, यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती रहेगी। इसी तरह, इंदौर से मुंबई के लिए चलने वाली तेजस ट्रेन का अंतिम फेरा पहले 13 सितंबर तक निर्धारित था, लेकिन अब इसे 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इंदौर से यह ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी।

रूट और ठहराव पहले जैसे

यात्रियों के लिए यह भी राहत की बात है कि ट्रेन का पूर्व निर्धारित मार्ग, कोच संरचना, दिन और ठहराव में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। तेजस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।

कोच कंपोजिशन और सुविधाएं

इस सुपरफास्ट ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी के कोच उपलब्ध होंगे। रेलवे का कहना है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान वही सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिनकी पहचान तेजस एक्सप्रेस से होती है।

बुकिंग की प्रक्रिया

इस ट्रेन की बुकिंग 21 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है। ट्रेन संख्या 09085 और 09086 की टिकटें यात्री आसानी से सभी पीआरएस काउंटरों से या आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि ट्रेन के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए वे www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अपडेट ले सकते हैं।