कोलकाता में सीएम मोहन यादव इंटरएक्टिव सेशन में होंगे शामिल, एमपी में निवेश को लेकर उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 10, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को कोलकाता में उद्योग जगत के शीर्ष प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे। इस दौरान टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान, आईटी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं और व्यावसायिक साझेदारियों पर विस्तृत चर्चा होगी।


कोलकाता में होने वाले इंटरएक्टिव सेशन में पीएम मित्रा पार्क की निवेश संभावनाओं को विशेष रूप से सामने रखा जाएगा। इसके साथ ही निवेश के अनुकूल परियोजनाएं, इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, प्लग-एंड-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर और हाल ही में लागू की गई 18 नई निवेश नीतियों की जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही निवेशकों को उपलब्ध सुविधाजनक वातावरण, इज ऑफ डुइंग बिज़नेस की पहल और राज्य की सुदृढ़ आधारभूत संरचना पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।

निवेश और अवसरों पर केंद्रित शॉर्ट फिल्म की होगी स्क्रीनिंग

कार्यक्रम में “इनफिनिटी पॉसिबिलिटीज इन मध्य प्रदेश” फिल्म का प्रदर्शन होगा, जिसमें राज्य की औद्योगिक उपलब्धियों, विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना और निवेश-अनुकूल वातावरण को दर्शाया जाएगा। यह फिल्म उद्योग जगत को निवेश से जुड़ी संभावनाओं और लाभों की झलक देगी। साथ ही, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह निवेशकों को विस्तृत प्रेजेंटेशन देंगे, जिसमें निवेश योग्य परियोजनाओं, औद्योगिक क्षेत्रों के अवसरों और नीतिगत प्रावधानों की जानकारी साझा की जाएगी।