मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपीआईटीएस के दो संस्करण अब तक सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। वर्ष 2023 में इसकी शुरुआत ने प्रदेश के निर्यात को नई दिशा और वैश्विक पहचान प्रदान की। उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश के ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का शानदार अवसर बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन एवं संस्कृति, ऊर्जा और ओडीओपी जैसे क्षेत्रों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, निर्माताओं और निर्यातकों को विश्वस्तरीय मंच उपलब्ध कराएगा।
उद्यमिता में उत्कृष्टता पर पद्म पुरस्कृत होंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बायर-सेलर मीट की समुचित व्यवस्था की जाए और इसमें सहयोग के लिए सीएम फेलो भी तैनात किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार होने वाले आयोजन में उत्तर प्रदेश के पद्म सम्मान प्राप्त उद्यमियों और शिल्पकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई के अनुसार, इस बार 2500 से अधिक एग्ज़िबिटर्स पंजीकृत हो चुके हैं और 500 से ज्यादा विदेशी खरीदार इसमें शामिल होने आ रहे हैं।
हर विभाग अपने काम की करेगा ब्रांडिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के ट्रेड शो में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, पीएम स्वनिधि और पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए। साथ ही सभी प्रमुख विभाग अपनी-अपनी उपलब्धियों को प्रस्तुत करें, ताकि यह आयोजन प्रदेश की ब्रांडिंग को और प्रभावशाली तरीके से आगे बढ़ा सके।