अगले 18 घंटों में इन 24 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 28, 2025

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 18 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान देश के कई राज्यों में मौसम बिगड़ सकता है और जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी मूसलाधार बारिश का दौर रहेगा। इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के साथ भूस्खलन और नदियों में उफान का खतरा बढ़ सकता है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल में भी जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 28 अगस्त से 30 अगस्त तक छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर छत्तीसगढ़ में 28 अगस्त को कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं बिहार में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक और झारखंड में 29 व 30 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश का असर देखने को मिलेगा। अगले 7 दिनों तक इन इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।


दक्षिणी राज्यों में तेज बारिश की भविष्यवाणी

28 से 29 अगस्त तक आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों, यनम, तेलंगाना, केरल, माहे और तमिलनाडु में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 28 अगस्त को कर्नाटक के आंतरिक इलाकों में भी बारिश की संभावना है। वहीं तटीय कर्नाटक में 28 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक लगातार भारी बारिश हो सकती है। IMD ने 28 अगस्त को तटीय कर्नाटक में बहुत भारी वर्षा का अलर्ट दिया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान इन क्षेत्रों में बिजली चमकने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का भी दौर जारी रहेगा।

पश्चिमी भारत में मॉनसून का असर तेज

मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में व्यापक बारिश का अनुमान जताया है। मराठवाड़ा क्षेत्र में 28 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 28 अगस्त को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस वजह से घाटी और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा भी बढ़ सकता है।

उत्तर भारत में बरसेंगे बादल

अगले सात दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा में कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिमी राजस्थान में 29 से 31 अगस्त तक और उत्तर प्रदेश में 1 से 2 सितंबर के बीच भारी वर्षा होने की संभावना है। खासकर उत्तराखंड में 28, 29 अगस्त और फिर 1 से 2 सितंबर के दौरान बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

पूर्वोत्तर राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बादल

28 से 30 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक बारिश का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने यहां अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे नदी-नालों के उफान पर आने और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।