भद्र राजयोग से इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर और व्यापार में होगी तरक्की, होगा आकस्मिक धन लाभ

Author Picture
By Swati BisenPublished On: August 27, 2025
bhadra rajyog

Bhadra Rajyog 2025 : ज्योतिष शास्त्र में ग्रह, नक्षत्र और कुंडली का विशेष महत्व माना जाता है। हर ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करता है, जिससे शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होता है। इसी क्रम में सितंबर माह में बुध ग्रह अपनी स्वराशि कन्या में प्रवेश करेंगे और भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण करेंगे।


बुध को ज्योतिष में संचार, वाणी, तर्क, गणित और व्यापार का कारक ग्रह कहा गया है। इस बार बनने वाला यह योग 15 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।

भद्र राजयोग से इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत….

सिंह राशि

भद्र राजयोग सिंह राशि के जातकों के लिए काफी फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान अचानक धनलाभ के योग बन सकते हैं। मार्केटिंग, बैंकिंग, मीडिया और संचार से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलने की संभावना रहेगी। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी और कानूनी या वित्तीय मामलों में भी राहत मिलेगी। व्यवसाय या नौकरी में बदलाव की सोच रहे जातकों को नए अवसर मिल सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि के लिए भद्र राजयोग किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। किस्मत का साथ मिलेगा और अटके हुए कार्य पूरे होंगे। इस अवधि में जातक धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं तथा देश-विदेश की यात्रा करने के योग भी बन रहे हैं। आध्यात्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पुराने रुके कार्यों को गति मिलेगी और धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा। लंबे समय से अटकी हुई योजनाएं पूरी होंगी और उन्हें नया आयाम मिलेगा। इस दौरान भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है। वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बन रहे हैं। व्यापार में बेहतर सौदे मिलेंगे और पुराने कर्ज़ की वापसी संभव होगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने की संभावना है।

भद्र राजयोग कब बनता है?

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, भद्र महापुरुष राजयोग बुध ग्रह से जुड़ा हुआ है। यह योग तब बनता है जब कुंडली में बुध लग्न अथवा चंद्रमा से केंद्र भाव में अपनी ही राशि मिथुन या कन्या में स्थित हो। इसे पंच महापुरुष राजयोग में से एक माना गया है। इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को जीवन में धन और ज्ञान दोनों की प्रचुरता मिलती है तथा वह समाज में सम्मान पाता है।


Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।