लगातार 3 दिन मिलेगा छुट्टी का लाभ, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सरकारी कार्यालय

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 26, 2025
Holiday 2025

Employees Holiday : त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और बाजारों में रौनक बढ़ गई है। इसी बीच एक बार फिर से राज्य सरकार ने अगले सप्ताह तीन दिन के लिए सार्वजनिक और स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इन छुट्टी के कारण सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूल कॉलेज 3 दिन तक बंद रहेंगे।


सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह छुट्टी की बात की जाए तो 26 अगस्त को हरितालिका तीज पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा जबकि 28 अगस्त को नुवा खाई पर्व पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।

इन छुट्टियों की वजह से बच्चों को सप्ताह में 3 दिन 26, 27 और 28 को छुट्टी का लाभ मिलेगा। उन्हें केवल 25 29 और 30 अगस्त को ही स्कूल जाना होगा। इसी तरह बैंक और सरकारी दफ्तर में भी केवल तीन ही दिन ही काम कर चलेगा।

स्थानीय अवकाश घोषित

छत्तीसगढ़ सरकार ने 28 अगस्त को नुवाखाई पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। हालांकि इसके साथ 21 सितंबर को होने वाली दुर्गा अष्टमी पर घोषित अवकाश को रद्द कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।