महंगाई भत्ता में 6 फीसद की बढ़ोतरी, कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला तोहफा, अक्टूबर से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 26, 2025
DA Hike

Dearness Allowances : राज्य के कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार द्वारा गणेश चतुर्थी से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है। सोमवार से शाम कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।


सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके बाद महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है। यह वृद्धि 1 सितंबर 2025 से लागू होगी और अक्टूबर 2025 से बढ़ा हुआ वेतन खाते में मिलेगा।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 

छठवें वेतनमान का लाभ लेने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। जिसके साथ ही अब उनके महंगाई भत्ते 252 प्रतिशत हो गए हैं। यह लाभ छत्तीसगढ़ के 330000 अधिकारी कर्मचारी को मिलने वाला है। यूजीसी, एआईसीटीई, कार्यभारित और आकस्मिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर भी आदेश लागू होगा।

बता दे कि महंगाई भत्ते की गणना सिर्फ मूल वेतन के आधार पर की जाएगी। इसमें विशेष वेतन या व्यक्तिगत वेतन को शामिल नहीं किया जाएगा। 50 पैसे या उससे अधिक को एक रुपए माना जाएगा जबकि कम राशि को नजर अंदाज किया जाएगा।

इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मार्च महीने में तीन फीसद की वृद्धि की गई थी। जिसके साथ ही महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53% हो गया था। जनवरी 2025 से नई दरों को लागू किया गया था।