भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 12 घंटों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि देश के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी और एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों में भी जोरदार बारिश होगी। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं।
कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
आईएमडी ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार और ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है। इन राज्यों के कई जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कुछ जगहों पर बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है।
दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में चार दिन तक बारिश
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के कई इलाकों में घने बादल छाए रहेंगे और लगातार बारिश होती रहेगी। इस दौरान कई जगहों पर सामान्य से अधिक वर्षा भी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश मॉनसून की रफ्तार को और मजबूत करेगी।
हिमाचल और पंजाब के लिए रेड अलर्ट
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा जताया गया है। इसी तरह पंजाब के लुधियाना, संगरूर, बरनाला और मनसा जिलों में भी तेज बारिश के साथ तूफान जैसी स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्क रहने की अपील की है।
मुंबई और महाराष्ट्र में झमाझम बरसात
सोमवार को मुंबई के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई, जिसके कारण सायन का गांधी मार्केट इलाका और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे जलभराव से प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ठाणे जिले में भी लगातार तीन दिन तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। वहीं पुणे में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में मिली राहत, आगे भी बरसेगा पानी
सोमवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद हुई बारिश ने उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी ने साफ कहा है कि अगले चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी।
राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
राजस्थान में भी इस हफ्ते अच्छी बरसात की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। खासतौर पर राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, करीब एक दर्जन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है।