Shiv Mahapuran: शिव महापुराण हिन्दू धर्म का एक अत्यंत पवित्र और प्राचीन ग्रंथ है जिसमें भगवान भोलेनाथ की महिमा, उनके चमत्कार और रहस्यमयी कथाओं का वर्णन मिलता है। इस ग्रंथ में न केवल शिवजी की लीलाओं का बखान किया गया है, बल्कि ऐसे अचूक उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सुख, शांति, समृद्धि और धन-दौलत से भरपूर हो। यदि आप भी अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति चाहते हैं तो शिव महापुराण के ये उपाय आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं।
शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने का महत्व
शिव पूजन के दौरान भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करना तो सभी करते हैं, लेकिन साथ ही कच्चा दूध चढ़ाने की भी विशेष परंपरा है। शिव महापुराण के अनुसार, जो भक्त सच्चे मन से शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करता है, उसके जीवन की सारी कठिनाइयाँ धीरे-धीरे समाप्त होने लगती हैं। यह उपाय भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है और इससे घर में सुख-समृद्धि तथा शांति बनी रहती है।
संतान प्राप्ति के लिए आंकड़े की जड़ का उपाय
शिव महापुराण में संतान सुख पाने के लिए भी अचूक उपाय बताया गया है। जिन महिलाओं को संतान प्राप्ति में बाधा आ रही हो, वे अपनी मासिक धर्म की समाप्ति के सातवें दिन सफेद आंकड़े की जड़ लें और इसे शिवलिंग पर सात बार घुमाएँ। इस दौरान शिवजी का ध्यान करें और संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें। इसके बाद उस जड़ को लाल कपड़े में बांधकर कमर पर धारण कर लें। माना जाता है कि इस उपाय से शीघ्र ही संतान सुख की प्राप्ति होती है।
कर्ज से मुक्ति के लिए वटवृक्ष की पूजा
कर्ज की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए शिव महापुराण में वटवृक्ष का उपाय बताया गया है। यदि कई प्रयासों के बावजूद कर्ज उतर नहीं रहा है तो वटकेश्वर महादेव का नाम लेकर प्रतिदिन वटवृक्ष की जड़ में एक लोटा जल अर्पित करें। कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा। इस उपाय से कर्ज की समस्या दूर होती है और धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलने लगते हैं।
Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।