जेल में बंद कैदियों के लिए खुशखबरी, 14 हजार बंदियों को सजा में मिलेगी 60 दिन की छूट, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 23, 2025

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस निर्णय के तहत प्रदेश की जेलों में बंद दंडित कैदियों को सजा में छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि जन्माष्टमी पर इस वर्ष भी कैदियों को लगभग 60 दिन की सजा में कमी के निर्देश जेल विभाग को दिए गए हैं।


हालांकि, आतंकवाद, लैंगिक अपराध और हत्या जैसे गंभीर मामलों में दोषी कैदी इस छूट के दायरे से बाहर रहेंगे। इस पहल से 21 हजार में से करीब 14 हजार बंदियों को लाभ मिलेगा। सरकार का मानना है कि धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व समाज में सद्भाव और मानवीय संवेदना का संदेश देते हैं, और ऐसे अवसरों पर दी गई यह राहत कैदियों में सुधार की भावना को प्रोत्साहित करेगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी प्रदेश की विभिन्न जेलों से बड़ी संख्या में बंदियों को सजा में राहत देकर रिहा किया गया था। मध्य प्रदेश जेल मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भोपाल केंद्रीय जेल से 25, सतना से 17, उज्जैन से 14, नर्मदापुरम से 11, ग्वालियर से 16, जबलपुर से 14, रीवा से 19, सागर से 14, इंदौर केंद्रीय जेल से 10, नरसिंहपुर से 6 और बड़वानी से 3 कैदी रिहा किए गए। इसके अतिरिक्त, जिला जेल देवास से 1, टीकमगढ़ से 2, इंदौर से 2 तथा उप-जेल पवई और बंडा से 1-1 बंदी को स्वतंत्रता दिवस पर रिहाई मिली।