Ration Card Ekyc : यदि आप राशन कार्ड धारक है और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ ले रहे थे।, तो यह खबर आपके लिए है। केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए एक आदेश जारी किया गया था। उस आदेश के तहत जिन्होंने अब तक राशन कार्ड का केवाईसी नहीं करवाया है। उन्हें 31 अगस्त तक का समय दिया गया है।
इसके वावजूद कई राशन कार्ड धारक ऐसे हैं। जिन्होंने ई-केवाईसी का कार्य पूरा नहीं किया है। अब उनके राशन को रोकने की तैयारी की जा रही है। शासन ने ऐसे लाभार्थियों को 31 अगस्त 2025 तक का समय दिया है। यह अंतिम समय सीमा है। इसके बाद भी ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले कार्ड धारकों को सितंबर से अगले 3 महीने तक उनके राशन के वितरण पर रोक लगा दी जाएगी।
राशन को रोकने की तैयारी
दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 31 अगस्त तक राशन कार्ड का ईकेवाईसी नहीं करवाने वाले सभी राशन कार्ड धारकों को अगले 3 महीने तक राशन का लाभ नहीं मिलेगा। आयुक्त भूपेंद्र चौधरी ने 20 अगस्त को सभी जिले के NIC और जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र जारी किया है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि केवाईसी नहीं करवाने वाले का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाए। वहीं 0 से 5 वर्ष के यूनिट लाभार्थियों को इसमें छूट दी गई है।
अंत्योदय लाभार्थियों के राशन में कटौती नहीं
ऐसे में जल्द से जल्द राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना है। जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक सितंबर महीने का वितरण केवल उन्हीं यूनिट पर आधारित होगा। जिनकी ई केवाईसी 31 अगस्त तक हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि अंत्योदय लाभार्थियों के राशन में कटौती नहीं होगी लेकिन उनका भी ई केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जो लाभार्थी जिले से बाहर रह रहे हैं तो वह भी किसी भी राशन की दुकान पर जाकर केवाईसी का कार्य पूरा कर सकते हैं।