हिंदू धर्म में सभी भगवानों को बहुत ही सम्मान और श्रद्धा के साथ पूजा जाता है। हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं जिनका लोग बहुत ही सम्मान करते हैं। ऐसे ही विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा आराधना हर कार्य से पहले करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है।
भगवान श्री गणेश की पूजा करना जीवन से कई समस्याओं को दूर भगाना है। ऐसे ही शास्त्रों में भगवान श्री गणेश की पूजा में उनको दुर्वा चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है। दुर्वा चढ़ाने के कई सारे लाभ है। आइए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
दुर्वा चढ़ाने के लाभ
भगवान श्री गणेश को अगर आप दुर्वा चढ़ाते हैं तो इससे आपके जीवन के सभी विघ्न और परेशानियां दूर होने लगती है। घर मे सुख शांति और समृद्धि आती है। व्यापार और नौकरी के साथ पढ़ाई में सफलता प्राप्त होती है। इसके अलावा घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और मानसिक शांति मिलती है। इसके साथ ही कई दोष भी दूर होते हैं।
दुर्वा चढ़ाने का तरीका
दुर्वा चढ़ाने के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। सबसे पहले बुधवार के दिन अच्छे से स्वच्छ जल से स्नान कर ले इसके बाद गणेश जी की मूर्ति के सामने बैठ जाए। इसके बाद लगभग 21 या 108 दुर्वा ले इसकी माला तैयार करें और गणेश जी को अर्पित करें। माला अर्पित करते समय “ॐ गण गणपतये नमः” का जाप जरुर करें। इस प्रकार भगवान श्री गणेश को दुर्वा की माला चढ़ा है।