इंदौर (Indore News) : राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarship.gov.in पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के ऑनलाईन पंजीयन प्रारंभ हो चुके है। आवेदक ऑनलाईन आवेदन करने एवं संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आवेदनों को ऑनलाईन सत्यापित करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
प्री-मैट्रिक (कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं) हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर व संस्था द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11 वीं से स्नातकोत्तर स्तर तक) हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर व संस्था द्वारा ऑनलाईन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021, टॉप क्लास (भारत सरकार द्वारा चिन्हित संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थी) ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर व संस्था द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 निर्धारित की गई है।
छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शिका राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है। पात्र दिव्यांग विद्यार्थी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन कर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते है।