सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लोगों में नाराजगी, इंदौर में सड़कों पर उतरे डॉग लवर्स

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दिल्ली की सड़कों से लाखों कुत्तों को शेल्टर हाउस में स्थानांतरित करने का निर्णय देशभर में नाराजगी फैलाने वाला साबित हुआ है। आम लोग और सेलिब्रिटी दोनों ही इस फैसले के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। दिल्ली में डॉग लवर्स लगातार प्रदर्शन कर अदालत से अपील कर रहे हैं कि स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर हाउस में न भेजा जाए। इसी क्रम में गुरुवार को इंदौर में भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों डॉग लवर्स रीगल स्क्वेयर पर हाथों में तख्तियां लेकर कुत्तों को बचाने की मांग कर रहे थे।

दुर्व्यवहार से उत्पन्न मानसिक तनाव

डॉग लवर कुणाल सिंह ने बताया कि कुत्तों के प्रति हिंसा, दुर्व्यवहार और तिर स्कार उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालता है। कई बार उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं मिलता, जिससे उनका व्यवहार आक्रामक हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब लगभग 50 लोग उनके साथ खराब बर्ताव करते हैं, तो कुत्ते इंसानों पर भरोसा खो देते हैं और भले इरादे से पास आने वाले व्यक्ति को भी काट सकते हैं।

टीकाकरण में लापरवाही को लेकर उठे सवाल

कुत्तों के अधिकारों के लिए काम कर रही एक्टिविस्ट और एनजीओ संचालिका प्रियांशु जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश कुत्तों की समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि कोर्ट को वैकल्पिक उपायों पर विचार करना चाहिए, क्योंकि कुत्ते समाज का अहम हिस्सा हैं और शेल्टर हाउस भेजने से उनका जीवन कठिन हो जाएगा। प्रदर्शन में शामिल उज्जवल स्वामी और अन्य डॉग लवर्स ने आरोप लगाया कि प्रशासन कुत्तों के वैक्सिनेशन में पूरी तरह असफल रहा है। उनका कहना था कि यदि वैक्सिनेशन और भोजन की उचित व्यवस्था की जाए, तो कुत्ते इंसानों के बेहतरीन साथी बन सकते हैं।

स्ट्रीट डॉग्स को हटाना समाधान नहीं

डॉग लवर सरिता मेहता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कुत्तों की समस्या का समाधान उन्हें शहरों से हटाना नहीं है। उनका कहना था कि अगर दिल्ली से कुत्ते हटा दिए जाते हैं, तो गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों से लाखों कुत्ते फिर से दिल्ली पहुंच जाएंगे और यह समस्या लगातार बनी रहेगी। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, लखनऊ, बैंगलोर समेत कई शहरों में लोग कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।