विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले सीएम योगी “14 अगस्त मात्र एक तारीख नहीं, बल्कि भारतीय इतिहास की एक त्रासदी”

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 14, 2025
Partition-Horror-Memorial-Day

Partition Horror Memorial Day : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त भारतीय इतिहास में सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि एक दर्दनाक त्रासदी का प्रतीक है।

सीएम योगी के निर्देश पर इस वर्ष भी प्रदेश के सभी 75 जिलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को दी गई है। इन आयोजनों में अनेक स्वयंसेवी संगठन और सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जाएगा ताकि युवाओं को विभाजन के इतिहास और उसकी पीड़ा से अवगत कराया जा सके।

भारत माता को बांटने का षड्यंत्र 

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि आज के दिन संकीर्ण सोच और नफरत की नीतियों ने भारत माता को बांटने का षड्यंत्र रचा था। इसकी परिणीति दंगों, निर्दोषों की हत्याओं और तड़पती मानवता के रूप में सामने आई थी।

इस मानवीय वेदना के अवसर पर हम असंख्या विस्थापित बलिदानियों और आराम पीड़ितों को हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लेते हैं कि यह पीड़ा किसी पीढ़ी यह हमारी स्मृति है और हमारे सीख भी।

2021 में शुरू हुई थी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की शुरुआत वर्ष 2021 में पीएम मोदी की घोषणा के बाद की गई थी। तब से हर साल 14 अगस्त को इसे राष्ट्रीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन 1947 के भारत विभाजन के दौरान प्राणियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। 1947 में ब्रिटिश भारत का धार्मिक का आधार पर विभाजन हुआ था।

जिसके परिणामस्वरुप भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राष्ट्र बने थे। यह दिवस न केवल इतिहास की एक कड़ी याद दिलाता है बल्कि आने वाले पीड़ितों को यह सिखाता है कि नफरत और कट्टरता के रास्ते केवल विनाश की ओर ले जाते हैं।