सपा विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी को धन्यवाद करते हुए कहा, मेरे पति के हत्यारों को मुख्यमंत्री ने…

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 14, 2025

उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे तक चली मैराथन चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा, “मैंने अपने पति को खोया है। सबको पता है कि उनकी हत्या किस तरह और किन लोगों ने की। मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया और उस समय मेरी बात सुनी, जब कोई और सुनने को तैयार नहीं था।

पूजा पाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मेरे जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को सज़ा दिलवाई। उन्होंने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों का अंत किया है। पूरे प्रदेश की नज़र आज मुख्यमंत्री पर भरोसे के साथ टिकी है। मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद का अंत कर उन्होंने न्याय का उदाहरण पेश किया है। मैं उनकी इस ज़ीरो टॉलरेंस नीति का पूर्ण समर्थन करती हूं।

सपा विधायक के अनुसार, मैंने तब आवाज़ बुलंद की जब महसूस किया कि अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ कोई खड़ा होने को तैयार नहीं है। जब इस संघर्ष से मैं थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।

ध्यान देने योग्य है कि जब पूजा पाल अपने विचार व्यक्त कर रही थीं, उस समय समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन में जोरदार हंगामा कर रहे थे। बावजूद इसके, सपा विधायक होने के बावजूद पूजा पाल योगी सरकार के समर्थन में दृढ़ता से खड़ी दिखाई दीं।

जानकारी के लिए बता दें कि पूजा पाल के पति, राजू पाल, की हत्या माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने कर दी थी। यह हत्या उनकी शादी के सिर्फ नौ दिन बाद हुई थी। इस हत्याकांड के पीछे चुनावी रंजिश कारण बनी थी। वर्ष 2004 में राजू पाल ने चुनाव में अतीक अहमद के भाई अशरफ को पराजित किया था, और इसी प्रतिशोध में उनकी हत्या करवाई गई।