लखनऊ मेट्रो के नए फेज को मिली मंजूरी, केंद्र सरकार ने दिए 5800 करोड़ रुपए, होगा विस्तार, बनेंगे कुल 12 स्टेशन

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 13, 2025

Lucknow Metro : लखनऊवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के नए फेज 1B को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने इस परियोजना के लिए 5801 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। जिसके तहत 11.165 किलोमीटर तक मेट्रो का विस्तार होगा।

लखनऊ मेट्रो का नेटवर्क होगा 34 किलोमीटर लंबा

इस चरण के पूरा होने के बाद लखनऊ मेट्रो का नेटवर्क 34 किलोमीटर लंबा हो जाएगा। नए फेज में कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिनमें 7 अंडरग्राउंड और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह विस्तार पुराने लखनऊ के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ते हुए शहर की परिवहन व्यवस्था को नया आयाम पेश करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मेट्रो न केवल राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी बल्कि रोजगार पर्यटन और निवेश के नए अवसर भी खोलेगी।

कैसा रहेगा रूट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि यह चरण खास तौर पर महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें पुरानी लखनऊ के प्रमुख बाजार, पर्यटन स्थल और केजीएमयू जैसे बड़े अस्पताल को भी जोड़ा जाएगा। पर्यटन और व्यापार को इससे मिलेगा बढ़ावा।

नया मेट्रो रूट अमीनाबाद, याहियागंज, पाण्डेयगंज और चौक जैसे कमर्शियल हब तक आसान पहुंच उपलब्ध करा सकेगा। साथ ही बड़े इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, क्लॉक टावर और रूमी दरवाजा जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक की भी कनेक्टिविटी इससे बेहतर होगी। जिससे स्थानीय लोग सहित पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।